⚜ग्रहराजपंचक माहिती⚜
⚜ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार शुक्रवार से शुरू हुए पंचक, जिसे चोर पंचक कहा जाता है,
⚜के दौरान यात्रा नहीं करनी चाहिए।
⚜इसके अलावा धन से जुड़ा कोई कार्य भी पूर्णत: निषेध ही माना गया है।
⚜ऐसी मान्यता है ग्रहराज ज्योतिष कार्यालय कि इसि दौरान धन की हानि होने की संभावनाएं प्रबल रहती हैं।
⚜धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तर भाद्रपद एवं रेवती कुछ ऐसे ही अशुभ नक्षत्रों के नाम है,
⚜जिन्हें काफी अशुभ मानाजाता है।
⚜धनिष्ठा के प्रारंभ से लेकर रेवती के अंत तक का समय काफी अशुभ माना गया है,
⚜इसे पंचक कहा जाता है।
⚜आपका काल मंगल मय हो।
ग्रहराज ज्योतिष कार्यालय
छाया चोक्की रोनक कोम्प्लेक्ष
पोरबंदर- गुजरात
+919727972119
एच.एच.राजगुरू
ज्योतिष-वास्तु-धामिॅकपुजा
॥ हरि:ॐतत्सत् ॥