राशि अनुसार गुप्त नवरात्रि में करें इन मंत्रों का जाप
इस नवरात्रि में भी देवी वरदान देती है।
शारदेय और चैत्र के समान ही इसका भी महत्व है। शास्त्री श्री हितेषभाई एच राज्यगुरू अनुसार इस दौरान हर राशि वाले जातक को भी अपनी राशि के मंत्र से माता की पूजा करने से अच्छे फल की प्राप्ति होती है।
1. मेष राशि:
ॐ ह्रीं उमा देव्यै नम:। अथवा ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:।
2. वृषभ राशि:
ॐ क्रां क्रीं क्रूं कालिका देव्यै नम:।
3. मिथुन राशि:
ॐ दुं दुर्गायै नम:।
4. कर्क राशि:
ॐ ललिता देव्यै नम:।
5. सिंह राशि:
ॐ ऐं महासरस्वती देव्यै नम:।
6. कन्या राशि:
ॐ शूल धारिणी देव्यै नम:।
7. तुला राशि:
ॐ ह्रीं उमा महालक्ष्म्यै नम:।
8. वृश्चिक राशि:
ॐ शक्तिरुपायै नम:। या ॐ ह्रीं उमा काम्नख्यै नम:।
9. धनु राशि:
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।
10. मकर राशि:
ॐ पां पार्वती देव्यै नम:।
11. कुंभ राशि:
ॐ पां पार्वती देव्यै नम:।
12. मीन राशि:
ॐ श्रीं हीं श्रीं दुर्गा देव्यै नम:।
समस्याओं के लिए ये मंत्र हैं खास...
- विवाह में बाधा...
विवाह में बाधा आम बात है कई बार अच्छे रिश्ते मिलने के बाद भी बात नही बन पाती। यदि सचमुच ऐसा है तो नौ दिनों तक माता शक्ति को पीले फूलों की माला अर्पित करें। उनसे प्रार्थना करें कि आपकी समस्या दूर हो जाए साथ ही इस मंत्र का जाप करें...
कात्यायनी महामाये
महायोगिनयधीश्वरी नन्दगोपसुतं देवी
पति में कुरूते नम:।।
- संतान के लिए...
नन्दगोपगृह जाता यशोदागर्भ सम्भवा
ततस्तौ नाशयिष्यामि विन्ध्याचलनिवासिन
इस मंत्र का जाप करते हुए पान के ऐसे पत्ते पूजा में अर्पित करें जो खंडित ना हों अर्थात कहीं से भी टूटे हुए ना हों।
- नौकरी के लिए...
सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित:
मनुष्यो मत्प्रसादेने भविष्यति ना संशय:
बताशे और लौंग रखकर मां की आराधना पूरे नौ दिनों तक करें और प्रत्येक बार अपनी प्रार्थना मां शक्ति के समक्ष रखकर उनसे कहें कि वे आपके कष्टों का जल्दी निदान करें।
- मुकदमा या कर्ज से मुक्ति के लिए...
ऊं दुं दुर्गाय नम: ।।
या
ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे।।
पूरे नौ दिनों तक पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप करें।
माता के समक्ष गुग्गल की सुगंध वाला धूप जलाएं।
अखंड ज्योत जलाकर देवी के सामने प्रार्थना करें कि वे आपके शत्रुओं का नाश करें।
ऐसे करने से निश्चित ही आपको लाभ होगा।
यह नवरात्रि गुप्त साधना के लिए ही है अतः यदि आप विधि विधान से पूजा करते हैं तो अापके सभी संकट भी दूर हाे सकते हैं।
मेष:
मेष राशि के लोग अगर स्कंद माता की पूजा करें तो जल्द ही उनकी सारे सपने पूरे हो सकते हैं.
वृषभ:
वृषभ राशि के लोग मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना करें, इससे उन्हें मनचाहा फल मिलेगा.
मिथुन:
मिथुन राशि के लोगों को ब्रह्मचारिणी की उपासना करनी चाहिए. मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान प्रदाता, विद्या के अवरोध दूर करती हैं.
कर्क:
इस राशि के लोगों को शैलपुत्री की आराधना करनी चाहिए.
सिंह:
सिंह राशि के लिए मां कूष्मांडा की साधना विशेष फल करने वाली है. दुर्गा मंत्रों का जाप करें.
कन्या:
कन्या राशि के लोगों को ब्रह्मचारिणी का पूजन करना चाहिए.
तुला:
इस राशि के लोगों को महागौरी की पूजा-आराधना से विशेष फल प्राप्त होते हैं.
वृश्चिक:
वृश्चिक राशि के लोग स्कंदमाता की उपासना करें, इससे उन्हें उचित फल मिलेगा.
धनु:
धनु राशि के लोग चंद्रघंटा की उपासना करें.
मकर:
मकर राशि के लोगों के लिए कालरात्रि की पूजा सर्वश्रेष्ठ मानी गई है.
कुंभ:
कुंभ राशि के लोगों कालरात्रि की उपासना करें.
मीन:
मीन राशि के लोगों को चंद्रघंटा की उपासना करनी चाहिए.
सुचना 📵यह लेख पौराणिक ग्रंथों अथवा मान्यताओं पर आधारित है अत: इसमें वर्णित सामग्री के वैज्ञानिक प्रमाण होने का आश्वासन नहीं दिया जा सकता। विस्तार में आप कार्यालय पर संपर्क करें।
*📜ग्रहराज ज्योतिष कार्यालय📜*
छाया रोड बालाजी कोम्प्लेक्स -3 माला
भारतीय विद्यालय के सामने पोरबंदर-गुजरात
रविवार एवं सोमवार
9727972119
शास्त्री एच एच राजगुरू
*ज्योतिष-वास्तु-धार्मिकपुजा*
https://www.facebook.com/grahraj.astrology/
https://grahraj.blogspot.in/
https://www.youtube.com/results?search_query=grahraj+jyotish
https://twitter.com/grah_raj
hitu9grahgochar@gmail.com
मुलाकात के लिए पहले फोन पर Rg. करवा ना जरुरि है।
*🙏🏻 हरि: ॐ तत्सत् 🙏🏻*