*होलाष्टक प्रारंभ दिनांक*
*ग्रहराज ज्योतिष कार्यालय*
इस समय होलाष्टक को ज्योतिष की दृष्टि एक होलाष्टक दोष माना जाता है
जिसमें विवाह, गर्भाधान, गृह प्रवेश, निर्माण, आदि शुभ कार्य वर्जित हैं
इस वर्ष विक्रम संवत् २०७३ और तथा इस वर्ष 2017 का होलाष्टक 05 मार्च फाल्गुन शुक्ल पक्ष (सुदी) अष्टमी तिथि, दिन रविवार को प्रारंभ हो रहा है जो 12 मार्च होलिका दहन के साथ ही समाप्त हो जाएगा अर्थात् आठ दिनों का यह होलाष्टक दोष रहेगा
जिसमें सभी शुभ कार्य वर्जित है।
विशेष रूप से इस समय विवाह, नए निर्माण व नए कार्यों को आरंभ नहीं करना चाहिए
ऐसा ज्योतिष शास्त्र का कथन है
अर्थात् इन दिनों में किए गए कार्यों से कष्ट, अनेक पीड़ाओं की आशंका रहती है तथा विवाह आदि संबंध विच्छेद और कलह का शिकार हो जाते हैं या फिर अकाल मृत्यु का खतरा या बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है
* Dt-05/03/2017 (07:05am) से*
*-dt 12/03/2017(08:24pm)तक*
*ग्रहराज ज्योतिष कार्यालय*
छाया चोक्की रोनक कोम्प्लेक्ष
पोरबंदर - गुजरात
9727972119/9426406467
एच एच राजगुरू
ज्योतिष-वास्तु- धार्मिक पुजा
*Grahraj Astrology*
No comments:
Post a Comment