*॥ग्रहराजज्योतिष॥*
(रक्षाबंधन विशेष)
*आइए जानते हैं राशि अनुसार बहनें अपने भाई को हाथ पर कोनसे कलर की राखी बांधें*
*मेष* राशि के भाई को मालपुए खिलाएं एवं लाल डोरी से निर्मित राखी बांधे.
*⚪वृषभ⚪* राशि के भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधे.
*❇मिथुन❇* राशि के भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी डोरी वाली राखी बांधे.
*⚜कर्क⚜* राशि के भाई को रबड़ी खिलाएं एवं पीली रेशम वाली राखी बांधे.
*सिंह* राशि के भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधे.
*♌कन्या♌* राशि के भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधे.
*तुला* राशि के भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधे.
*वृश्चिक* राशि के भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधे.
*धनु* राशि के भाई को रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे.
*मकर* राशि के भाई को मिठाई खिलाएं एवं मिलेजुले धागे वाली राखी बांधे.
*कुंभ* राशि के भाई को ग्रीन मिठाई खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधे.
*मीन* राशि के भाई को मिल्क केक खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधे.
*ग्रहराज ज्योतिष के माध्यम से पौराणिक रक्षाबंधन का मंत्र.*
येन बद्धो बलिः राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥
*रक्षाबंधन का धार्मिक महत्व भाई बहनों के अलावा पुरोहित भी अपने यजमान को राखी बांधते हैं इस प्रकार राखी बंधकर दोनों एक दूसरे के कल्याण एवं उन्नति की कामना करते हैं.*
पूणिॅमां प्रारंभ- रक्षाबंधन
दिनांक-17/08/2016
समय- 04 : 27 : pm से
दिनांक-18/08/2016
समय - 02 : 56 : pm पूणॅ
नोध-: समय देश काल स्थान व्यवस्था एवं पंचांग अनुसार रहेंगे .
*॥ग्रहराज ज्योतिष कार्यालय॥*
छाया चोक्की रोनक कोम्प्लेक्ष
पोरबंदर ~ गुजरात
+919727972119
एच एच राजगुरु
*ज्योतिष-वास्तु-धामिॅकपुजा*
No comments:
Post a Comment